विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

यूपी के मंदिरों में मिलेंगे गाय के दूध से बनी मिठाइयों का प्रसाद

इस समय गाय का दूध 22 रुपए लीटर मिलता है जबकि भैंस का दूध 35 रुपए लीटर है.

यूपी के मंदिरों में मिलेंगे गाय के दूध से बनी मिठाइयों का प्रसाद
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम हाउस में नवरात्र पर फलाहार भोज का आयोजन किया था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के धार्मिक स्थलों पर अगली नवरात्रि से गाय के दूध से बनी मिठाइयों का प्रसाद उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है. यूपी के डेयरी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, 'गाय के दुग्ध को लो​कप्रिय बनाने के लिए प्रदेश सरकार गाय के दूध से बनी मिठाइयां मथुरा, अयोध्या, विंध्याचल और काशी जैसे धार्मिक स्थलों पर प्रसाद के रूप में उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.' उन्होंने कहा, 'अगर सब कुछ ठीक रहा तो श्रद्धालुओं को गाय के दूध से बनी मिठाइयों का प्रसाद उपलब्ध होगा.' चौधरी ने बताया कि उनका विभाग नवरात्रि से बाजार में गाय के दूध से बने विभिन्न उत्पाद पेश करने की योजना बना रहा है.

ये भी पढ़ें: सालों से गोसेवा कर रहे हैं असदुल्ला खान गौरी

उन्होंने बताया कि इस समय गाय का दूध 22 रुपए लीटर मिलता है जबकि भैंस का दूध 35 रुपए लीटर है. उत्तर प्रदेश सरकार गाय का दूध 42 रुपए लीटर बेचे जाने की दिशा में काम कर रही है. तभी गायों की सही देखभाल होगी और उन्हें कोई आवारा नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें: गुजरात में गोहत्‍या करने पर अब होगी उम्रकैद

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ में गाय का दूध 60 रुपए लीटर बिकता है जबकि मथुरा में यह 45 रुपए लीटर है . गाय के दूध से बना घी 1100 रुपए प्रति किलोग्राम है.

वीडियो में देखें, कथित गोरक्षकों के बारे में क्या कह रहे हैं पीएम मोदी


चौधरी ने कहा, विरोधी दल सोचते हैं कि हम केवल हिन्दूवादी छवि के कारण गाय की बात करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. सच्चाई यह है कि गाय का दूध प्रतिरोधक क्षमता बढाता है और कोलेस्ट्रोल, कैंसर एवं किडनी की बीमारियों में लाभकारी होता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com