विज्ञापन

साल 1978, जिमी कार्टर और वाजपेयी की इस तस्वीर की कहानी क्या है?

100 वर्ष की आयु में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया. जिमी कार्टर जब बतौर राष्‍ट्रपति भारत के दौरे पर आए, तब अटल बिहारी वाजपेयी देश के विदेश मंत्री थे.

साल 1978,  जिमी कार्टर और वाजपेयी की इस तस्वीर की कहानी क्या है?
100 वर्ष की आयु में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जिमी कार्टर का निधन
नई दिल्‍ली:

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जिमी कार्टर का भारत से एक खास रिश्‍ता रहा. यही रिश्‍ता उन्‍हें, 1978 में भारत खींच लाया था, तब वह अमेरिका के राष्‍ट्रपति थे. अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है. अगर ये कहें कि जिमी कार्टर का भारत से रिश्‍ता उनके जन्‍म लेने से पहले ही जुड़ गया था, तो गलत नहीं होगा. दरअसल, जिमी कार्टर की मां एक नर्स थीं और विश्‍व युद्ध के दौरान भारत आई थीं. दौलतपुर नसीराबाद गांव में उनकी मां का आना जाना था और अक्सर जेलदार सरफराज की हवेली पर आती थीं. इस दौरान उनके गर्भ में जिमी थे. इसीवजह से दौलतपुर नसीराबाद गांव का नाम अब 'कार्टरपुरी' रख दिया गया है. जिमी कार्टर जब 1978 में भारत आए थे, तो उनकी मुलाकात अटल बिहारी वाजपेयी से हुई थी. इस मुलाकात की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है.

जिमी कार्टर जब बतौर राष्‍ट्रपति भारत के दौरे पर आए, तब अटल बिहारी वाजपेयी देश के विदेश मंत्री थे. भारत में जिमी कार्टर का स्‍वागत बतौर विदेश मंत्री वाजपेयी जी ने ही किया था. इसके बाद वाजेपयी ने काफी समय जिमी कार्टर के साथ गुजरा था. बता दें कि 1978 में भारत और अमेरिका के बीच कई समझौते हुए थे. इस पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जिमी कार्टर और तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने साइन किये थे.    

जिमी कार्टर की जीवन यात्रा... 

  • 1 अक्टूबर 1924: जिमी कार्टर का जन्म जॉर्जिया के छोटे से शहर प्लेन्स में हुआ
  • 1946: यूएस नेवल एकेडमी से ग्रेजुएशन 
  • 7 जुलाई, 1946: स्नातक स्तर की पढ़ाई के तुरंत बाद रोजलिन कार्टर से शादी
  • 1970: जॉर्जिया के गवर्नर निर्वाचित हुए. जनवरी 1971 से जनवरी 1975 तक उस कार्यालय में काम करते रहे, जब उनका व्हाइट हाउस अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा था.
  • 2 नवंबर 1976: राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन निवर्तमान गेराल्ड फोर्ड को हराया
  • 20 जनवरी 1977: अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया
  • 17 सितंबर, 1978: कार्टर की मध्यस्थता में कैंप डेविड समझौते पर हस्ताक्षर, जिससे इजरायल और मिस्र के बीच शांति संधि हुई.
  • नवंबर 1980: राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार रोनाल्ड रीगन से हार
  • 20 जनवरी, 1981: रीगन की जीत के बाद कार्यालय छोड़ा 
  • 1982: कार्टर सेंटर की स्थापना, एक गैर-सरकारी संगठन जो संघर्ष समाधान और स्वास्थ्य पहल पर ध्यान केंद्रित करता है
  • 2002: नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
  • 29 दिसंबर 2024: 100 वर्ष की आयु में जॉर्जिया के प्‍लेन्‍स में अपने घर पर निधन

बता दें कि मार्च 1977 में अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री बने था और  उन्होंने 1979 में इस्तीफा दे दिया, इसी दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति जिमी कार्टर का 1978 में भारत दौरा हुआ था. भारतीय जनसंघ के पूर्व सदस्यों ने 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन किया, जिसके पहले अध्यक्ष वाजपेयी थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com