जंतर मंतर पर पुलिस-पहलवानों में झड़प, पुलिस पर शराब पीकर मारपीट का आरोप
दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह जंतर-मंतर पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की. यहां प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई थी, जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आई थीं.
आज जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जहां पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उस जगह के चारों ओर अवरोधक लगाए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पहलवानों के किसानों और उनके नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर बृहस्पतिवार सुबह इकट्ठा होने के आह्वान के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है.
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पुलिस शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच कर रही है ताकि जंतर-मंतर पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो. जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच कथित तौर पर हाथापाई हो गई, जिससे कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आईं.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर मिड नाइट बवाल में पहलवावनों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस की दलील है कि बिना इजाज़त धरने की जगह बेड लगवा रहे थे. इसके बाद पूरा विवाद खड़ा हुआ.
दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर हंगामे पर कहा, "रात को एक राजनीतिक पार्टी के दो नेता बेड आदि लेकर पहुंचे. जिसे रोकने की कोशिश हुई. इसी के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई. हम पार्टी का नाम नहीं लेंगे. कोई पुलिसवाला शराब नहीं पिए था."
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस में झड़प हो गई. और जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रहीं है, वो सीधे तौर पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही हैं. पहलवानों का कहना है कि बारिश में उनके बिस्तर भी भीग गए थे, जिसके चलते उन्होंने फोल्डिंग बेड मंगवाए थे, जिन्हें लेकर पुलिस ने उन्हें रोका.
पुलिस और पहलवानों के बीच बीती रात को हुए हंगामे की कई तस्वीरें सामने आई हैं. विनेश फोगाट का आरोप है कि पुलिसवालों ने और महिला पहलवानों के साथ गाली-गलौज की है, मारपीट भी की. उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि देर रात को कोई महिला पुलिस वहां ड्यूटी पर नहीं थी.
सोशल मीडिया पर दिख रहे कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारी पहलवानों को यह आरोप लगाते सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में दो पहलवानों की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मियों को बैठे हुए देखा जा सकता है.
दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड्स लेकर आये थे, जबकि इसकी इजाजत नहीं थी. जब रोका गया तो समर्थक ट्रक से बेड्स निकालने को लेकर आक्रामक हो गए. हालांकि, पहलवानों ने कहा है कि उन्होंने सोमनाथ भारती से फोल्डिंग बे़ड्स नहीं मंगाई थी. बारिश की वजह से फ़र्श गीला था, इसलिए फोल्डिंग पलंग मंगाए गए थे. पहलवानों ने आरोप लगाया है कि जंतर-मंतर पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात नहीं किया गया था.
पहलवानों का समर्थन करने बुधवार देर रात मौके पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बता दें कि पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है और जांच जारी है.