केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं मुझे खुशी होगी।
उन्होंने कहा कि 1992 से शरद पवार पीएम बनने की रेस में शामिल हैं हालांकि शरद पवार दिल्ली की राजनीति के शिकार हुए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि वहीं मुझे राजनीति में लेकर आए।
गौरतलब है कि शरद पवार पहले कांग्रेसी ही थी और वह सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बना ली थी। इस बार पवार ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि वह राज्यसभा जाना चाहते हैं।
शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी पार्टी राहुल गांधी को पीएम पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बता रही है। 2014 चुनावों को लेकर राहुल के इमेज मेकओवर पर काम कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं