विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

पंजाब : बैरिकेड तोड़कर भागने वाले वाहन पर पुलिस की गोलीबारी से महिला की मौत

पंजाब : बैरिकेड तोड़कर भागने वाले वाहन पर पुलिस की गोलीबारी से महिला की मौत
पटियाला (पंजाब): पटियाला-गुल्हा चीका सड़क पर पुलिस का सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे वाहन पर पुलिस की गोलीबारी से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना जिले की उच्च सुरक्षा वाली नाभा जेल से रविवार सुबह खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के सरगना हरमिंदर मिंटू समेत पांच कैदियों के भागने के कुछ घंटे बाद हुई.
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन पुलिस बैरिकेड के पास नहीं रुका और वाहन चालक ने पुलिस से बचकर निकलने का प्रयास किया, जिसके कारण पुलिसकर्मियों को गोली चलानी पड़ी. उन्होंने बताया कि पुलिस की गोलीबारी से एक महिला घायल हो गई, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह महिला पुलिस बैरिकेड तोड़ने वाले वाहन में सफर कर रही थी या नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब जेल ब्रेक, पुलिस बैरिकेड, Punjab, Punjab Jail Break, Police Baricade