मुंबई की लोकल ट्रेन में एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया. महिला यात्री जब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से ठाणे स्टेशन की ओर यात्रा कर रही थीं तभी उन्हें पेट में दर्द होने लगा. ट्रेन जब अपनी रफ्तार से अगले स्टेशन की ओर बढ़ रही थी उसने बच्चे को जन्म दे दिया. चलती ट्रेन में महिला के बच्चे को जन्म देने पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एक गर्भवती महिला ने शनिवार को मुंबई में एक स्थानीय ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया.
मुंबई : पटरी पर लेटे युवक को बचाने के लिये मोटरमैन ने तेज गति से आ रही ट्रेन रोकी
अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन ठाणे रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी, तब उसने प्रसव पीड़ा में एक बच्चे को जन्म दिया. बाद में महिला को आपातकालीन उपचार के लिए ठाणे रेलवे स्टेशन पर रेलवे के एक क्लिनिक में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां और बच्चे की प्राथमिक देखभाल की. बाद में उन्हें एक सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया गया.
VIDEO: मुंबई लोकल में महिलाओं पर केमिकल अटैक का खतरा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं