विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

महिला ने एयरलाइन के चालक दल पर यौन उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

यह मामला एयरलाइन द्वारा महिला के खिलाफ पुलिस और डीजीसीए के समक्ष एक ‘बाधा पहुंचाने वाली’ यात्री के तौर पर मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों के बाद सामने आया है.

महिला ने एयरलाइन के चालक दल पर यौन उत्पीड़न करने का लगाया आरोप
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बेंगलूरू: एयर एशिया के एक विमान से यात्रा कर रही एक महिला ने चालक दल के तीन सदस्यों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. यह मामला एयरलाइन द्वारा महिला के खिलाफ पुलिस और डीजीसीए के समक्ष एक ‘बाधा पहुंचाने वाली’ यात्री के तौर पर मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों के बाद सामने आया है. एयर एशिया इंडिया ने आरोप का खंडन किया है और कहा है कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार घटना से निपटा गया.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया जा रहा एयर एशिया के विमान में तकनीकी खामी, तुरंत लौटा वापस

पुलिस के समक्ष दर्ज करायी गयी एक शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि विमान में शौचालय साफ नहीं रहने की शिकायत दर्ज किए जाने के बाद एक जहाज कर्मचारी ने विमान में उसके साथ शारीरिक दुर्व्यहार किया और उसके साथ गलत तरीके से बातचीत की. वह तीन नवंबर को विमान से रांची से हैदराबाद के रास्ते बेंगलूरू जा रही थी.

VIDEO : एयर एशिया का विमान लापता​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर एशिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com