होली सेल : एयर एशिया का ताज़ा डिस्काउंट ऑफर, सभी टैक्स सहित @1,499 रुपये

होली सेल : एयर एशिया का ताज़ा डिस्काउंट ऑफर, सभी टैक्स सहित @1,499 रुपये

होली सेल : एयर एशिया का ताज़ा डिस्काउंट ऑफर (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • एयर एशिया इंडिया ने प्रमोशनल ऑफर पेश किया है.
  • इसके तहत 1499 रुपये में मिल रही है टिकट
  • 30 जून 2017 तक की यात्राओं के लिए है ये ऑफर
नई दिल्ली:

होली के अवसर पर एयर एशिया इंडिया ने प्रमोशनल ऑफर पेश किया है. इसके तहत 1499 रुपये से टिकटें शुरू हो रही हैं. इस ऑफर के तहत 12 मार्च तक टिकट मिलेंगी. टाटा सन्स और मलेशियन कंपनी एयर एशिया का संयुक्त उपक्रम एयर एशिया इंडिया ने अपने वेबसाइट पर इस बाबत विस्तृत जानकारी दी है.

इसके मुताबिक, 30 जून 2017 तक की यात्राओं के लिए आपका इस ऑफर का इस्तेमाल कर पाएंगे.  एयर एशिया का यह ऑफर सभी करों समेत पेश किया गया है. हैदराबाद से लेकर बेंगलुरु के बीच 1499 रुपये की टिकट दी गई है जो कि इस स्कीम के तहत मिलने वाला सबसे सस्ता ऑफर है.

अपने एक ट्वीट में एयर एशिया ने कहा- जिन्हें प्यार करते हैं, उनके साथ मनाएं रंगों का यह त्योहार श्रीनगर, पुणे और अन्य खूबसूरत ठिकानों पर.
 


वेबसाइट के मुताबिक, होली से जुड़े एयर एशिया के ऑफर के तहत इंफाल-गुवाहाटी के लिए टिकट 1,999 रुपये, पुणे-जयपुर के लिए 2,999 रुपये, पुणे-बेंगलुरु और विशाखापट्टनम-बेंगलुरु की टिकट 2,399 रुपये है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com