विज्ञापन
This Article is From May 29, 2019

गुजरात में कांग्रेस छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चार विधायकों ने ली शपथ

गुजरात में कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हुए चार विधायक उपचुनाव में जीत गए है. उन्होंने मंगलवार को शपथ ली है.

गुजरात में कांग्रेस छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चार विधायकों ने ली शपथ
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी.
अहमदाबाद:

लोकसभा चुनाव (Election 2019) के नतीजों में करारी हार के कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) और कर्नाटक (Karnataka) में जहां सरकार की स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं अब एक दूसरा झटका उसे गुजरात (Gujarat) से लगा है. गुजरात में कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हुए चार विधायक उपचुनाव में जीत गए है. उन्होंने मंगलवार को शपथ ली है. अब गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों की संख्या बढ़कर 104 पर पहुंच गई है. विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने सभी चार विधायकों को मंगलवार को शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले चार विधायक है- जवाहर चावड़ा, पुरुषोत्तम साबरिया, राघवजी पटेल और आशा पटेल. चारों विधायक माणावदर, ध्रांगध्रा, जामनगर (ग्रामीण) और ऊंझा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीते हैं. इन सीटों पर उपचुनाव 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ हुए थे जिनके नतीजे 23 मई को घोषित किए गए.

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बड़ा झटका, TMC के 2 विधायक सहित 29 पार्षद BJP में शामिल

विधायकों ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा और प्रदीपसिंह जडेजा की मौजूदगी में शपथ ली. भाजपा के अब सदन में 104 सदस्य हैं. चावड़ा, आशा पटेल और साबरिया ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी, जबकि राघवजी पटेल अगस्त 2017 में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अहमद पटेल के खिलाफ मतदान करने के बाद दो साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे. राघवजी पटेल दिसंबर 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के वल्लभ धारविया से हार गए थे. धारविया के भाजपा में शामिल होने के बाद जामनगर (ग्रामीण) सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस के अब 71 विधायक हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 99 सीटें और कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. 

(इनपुटः भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com