विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

मीणा पर क्या कार्यवाही करेगी दिल्ली सरकार?

मीणा पर क्या कार्यवाही करेगी दिल्ली सरकार?
अरविंद केजरीवाल (फाइल चित्र)
नई दिल्ली: दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक(एंटी करप्शन) हेल्पलाइन 1031 को बंद करने के एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) जॉइंट कमिश्नर मुकेश मीणा के फैसले को दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया था। लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं दिल्ली सरकार मीणा पर क्या कार्रवाई करने वाली है?

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कहा 'मीणा पर कार्रवाई क्या होगी ये डायरेक्टर विजिलेंस को तय करना है। मैं उनसे बात करूँगा।'

सिसोदिया ने कहा कि इस बारे में बहुत से विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री का कहना है कि एसीबी दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के तहत आती है,इसलिए एसीबी के सभी अधिकारियों को विभाग के आदेशों का पालन करना चाहिए। इसके अलावा सिसोदिया ने ये भी साफ़ किया की 1031 हेल्पलाइन पूरी तरह चालू है और दिल्ली में किसी भी तरह की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है।

यहीं नहीं केंद्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए सिसोदिया बोले कि 'मोदी जी ने सीबीआई और ईडी को बर्बाद किया अब एसीबी और उसकी हेल्पलाइन 1031 को बर्बाद करने में लगे हैं। अभी तक सतर्कता विभाग ने एसीबी को 87 शिकायत दी है जिनमें से किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।' जब सिसोदिया से प्रधानमंत्री को निशाना बनाने वाले दिल्ली सरकार के होर्डिंग के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि "क्या ये सब पीएम की मर्ज़ी के बिना हो रहा है?"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, मुकेश मीणा, एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1031, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी, Delhi Government, Mukesh Meena, Anti Corruption Helpline, 1031, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com