कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई:
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना ने अपने सामना में कहा है कि कन्हैया को मुफ़्त पब्लिसिटी के लिए ज़िम्मेदार कौन है? साथ ही इस बात पर भी सवाल उठाए हैं कि देशद्रोह के मुक़दमे के बाद भी इतनी जल्द रिहाई कैसे हो गई।
सामना में शिवेसना ने लिखा है- क्या कन्हैया को जेल में रखना सरकार के लिए मुसीबत बन जाता? कन्हैया को मारने, जीभ काटने की बात कहकर हीरो बनाया गया ऐसे लोग देश को अराजकता की खाई में ढकेल रहे हैं।
आगे लिखा है- देशभक्ति ठूंसकर नहीं भरी जा सकती चुनाव के समय दिखाए गए सपने हवा में विलीन हो जाते हैं। युवाशक्ति की निराशा बढ़ी तो देश में ही विस्फ़ोट होंगे।
सामना में शिवेसना ने लिखा है- क्या कन्हैया को जेल में रखना सरकार के लिए मुसीबत बन जाता? कन्हैया को मारने, जीभ काटने की बात कहकर हीरो बनाया गया ऐसे लोग देश को अराजकता की खाई में ढकेल रहे हैं।
आगे लिखा है- देशभक्ति ठूंसकर नहीं भरी जा सकती चुनाव के समय दिखाए गए सपने हवा में विलीन हो जाते हैं। युवाशक्ति की निराशा बढ़ी तो देश में ही विस्फ़ोट होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं