नई दिल्ली:
आज दीपों का पर्व दीपावली है। पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा है। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में शानदार रोशनी की गई है। पूरा स्वर्ण मंदिर रोशनी में नहाया हुआ है।
वाराणसी में वृद्धाश्रम में बुज़ुर्ग महिलाओं ने दीये जलाकर इस पर्व को मनाया।
इलाहाबाद में सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दीये जलाए। इस खास मौके पर लोगों ने सचिन तेंदुलकर को भी याद किया। यहां 51 हज़ार दीये जलाए गए।
वहीं, जम्मू में सरहद पर भी जवानों और वहां के गांववालों ने मोमबत्तियां जलाकर दिवाली का त्योहार मनाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं