विज्ञापन

बाबा हमास! कश्मीर में  आतंकियों का यह नया पाकिस्तानी आका कौन है?

बाबा हमास का तहरीक लबैक या मुस्लिम (टीएलएम) संगठन लश्कर ए तैयबा की तरह ही काम करता है. बताया जाता है कि इसके निशाने पर कश्मीर के युवा होते हैं. जिन्हें पहले वो ट्रेनिंग देता है और इसके बाद आतंकी हमले करने के लिए योजना में शामिल करता है.

बाबा हमास! कश्मीर में  आतंकियों का यह नया पाकिस्तानी आका कौन है?
घाटी में हमलों के पीछे बाबा हमास का रहा है बड़ा हाथ? सुरक्षा एजेंसियों ने किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में एक के बाद एक हुए हमलों के तार  सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ते दिख रहे हैं.पिछले दिनों गांदरबल में ऐसे ही हुए एक हमले में सात लोगों मौत हो गई थी.इन हमलों के पीछे एक नए आतंकी संगठन तारिक लबैक या मुस्लिम का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक भाग है. आंतकियों के इस गुट को बाबा हमास नाम का एक आतंकी ही चला रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

घाटी में हुए हमलों के पीछे बाबा हमास 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों के खात्मे के लिए काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने घाटी से ऑपरेशनल कई आतंकी संगठनों के खिलाफ एक विशेष ऑपरेशन भी चलाया है. इस टीम ने कश्मीर के कई जिलों श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित कई इलाकों में छापेमारी की है. CIK की छापेमारी में कई आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.अभी तक की जांच में पता चला है कि तहरीक लबैक या मुस्लिम (टीएलएम) के आतंकी भर्ती को बाबा हमास नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ही हैंडल कर रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बीते कुछ महीनों में कई ऐसे हमले हो चुके हैं

बीते कुछ महीनों जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमला हुआ है. इन हमलों में कई आम लोगों की मौत भी हुई है. इन हमलों को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया गया है. सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर कई जगह पर आतंकियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन चलाया हुआ है. कई जगह पर सेना और पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

लश्कर की तरह ही का करता है टीएलएम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीएलएम लश्कर-ए-तयैबा की तरह ही बेहद खूनखार संगठन है. बताया जाता है कि उसके निशाने पर प्रमुख रूप से कश्मीर के युवा हैं. ये संगठन पहले युवाओं को पैसे देकर लालच देता है. और एक बार जब पैसे के लालच में जो युवा फंस जाते हैं उन्हें पहले पाकिस्तान लेकर जाकर ट्रेनिंग दी जाती है और बाद में उन्हें कश्मीर भेजा जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com