''जिसे पिता ने वर्षो में कमाया...'' : शिवसेना के चुनाव चिन्ह के मामले में बोले एकनाथ खड़से

एनसीपी के नेता एकनाथ खड़से ने कहा कि ‘‘तीर और धनुष’’ चुनाव चिह्न बाल ठाकरे के अथक प्रयास की वजह से लोकप्रिय हुआ था

''जिसे पिता ने वर्षो में कमाया...'' : शिवसेना के चुनाव चिन्ह के मामले में बोले एकनाथ खड़से

एनसीपी के नेता एकनाथ खड़से ने शिवसेना का चुनाव चिन्ह जब्त होने पर उद्धव ठाकरे को निशाना बनाया है (फाइल फोटो).

ठाणे:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) ने रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा शिवसेना (Shiv Sena) का नाम और चुनाव चिह्न (election symbol) जब्त किया जाना ‘दुर्भाग्यपूर्ण' है. शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा पार्टी को खड़ा करने के लिए की गई मेहनत का संदर्भ देते हुए खड़से ने कहा, ‘‘जिसे हासिल करने के लिए पिता ने बड़ी मुश्किलों का सामना किया उसे बेटे ने राजनीतिक लड़ाई के चलते मिनटों में गंवा दिया.''

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व नेता खड़से ने कहा कि ‘‘तीर और धनुष'' चुनाव चिह्न बाल ठाकरे के अथक प्रयास की वजह से लोकप्रिय हुआ था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्ट्र के ठाणे के डोम्बिवली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘वह (बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे) अपने चुनाव चिह्न के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन दो (उद्धव ठाकरे और शिवसेना बाकी और महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) की लड़ाई में सब कुछ खो दिया जिसका नतीजा है कि चुनाव चिह्न जब्त हो गया. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.''