विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

आमिर, 'अतुल्य भारत' 'असहिष्णु भारत' कब बना : खेर | आमिर का बयान डर फैलाने वाला : केंद्र

आमिर, 'अतुल्य भारत' 'असहिष्णु भारत' कब बना : खेर | आमिर का बयान डर फैलाने वाला : केंद्र
अभिनेता अनुपम खेर और आमिर खान...
नई दिल्ली: इस बीच, अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी आमिर खान की टिप्पणी को 'अनुचित' और 'डर फैलाने वाला' बताते हुए कहा है, "हम आमिर खान को देश नहीं छोड़ने देंगे, वह यहां बिल्कुल सुरक्षित हैं... राजनैतिक मकसद से चलाए जा रहे अभियानों से प्रभावित होकर दिया गया इस तरह का बयान उन भारतीयों का अपमान है, जिन्होंने आमिर को बेहद सम्मान दिया..."

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'डीयर आमिर खान क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं।'
 

दरअसल, आमिर खान ने रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा था कि वह महसूस करते हैं कि पिछले छह से आठ महीने में असुरक्षा और भय की भावना बढ़ी है। उन्होंने कहा, 'मैं जब घर पर (अपनी पत्नी) किरण (राव) के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि 'क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?' किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे की चिंता है। उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा। उन्हें प्रतिदिन समाचारपत्र खोलने में डर लगता है।'


अनुपम ने एक ट्वीट में लिखा, 'पिछले सिर्फ 7-8 महीने में अतुल्य भारत कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया?'
 


आमिर को मिला अरविंद केजरीवाल का साथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com