
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर कालिख पोती
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोलकाता के कालीघाट में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान.
मूर्ति पर कालिख भी पोती.
बीजेपी ने इस घटना की कड़ी निंदी की है.
पुलिस ने बताया कि प्रतिमा को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया और प्रतिमा के चेहरे पर कालिख पोती गई. यहां से एक पोस्टर भी मिला है जिस पर शब्द‘ कट्टरपंथी’ लिखा है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने केरटोला मोहाशान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की बरबर्तापूर्ण घटना की निंदा की है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के जेनरल सचिव सयंतन बासु ने इस घटना पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को तोड़ दिया गया था, वहीं तमिनलाडु में भी पेरयार की मूर्ति को नुकसान पहुंचायाय गया. हालांकि, बुधवार की सुबह पीएम मोदी ने वैंडेलिज्म की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की और इन घटनाओं की निंदा की.#Correction West Bengal: Bharatiya Jana Sangh founder Syama Prasad Mukherjee's bust was vandalized in Kolkata's Kalighat pic.twitter.com/BENhueIgiK
— ANI (@ANI) March 7, 2018
पीएम के इस मामले पर संज्ञान लेने के बाद गृह मंत्रालय ने भी राज्यों के लिए अडवाइजरी जारी कर दी है. मंत्रालय ने राज्यों में मूर्ति तोड़ने और अन्य किसी भी प्रकार के हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं