विज्ञापन
This Article is From May 21, 2024

दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, राजस्थान-यूपी और गुजरात में भी हीटवेव का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन यानी 22 से 26 मई तक दिल्ली में ऐसी ही गर्मी रहेगी. कई इलाकों में हीटवेव चलने का अलर्ट है. 22 मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट है.

दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, राजस्थान-यूपी और गुजरात में भी हीटवेव का अलर्ट
दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.
नई दिल्ली:

देश में भीषण गर्मी के साथ-साथ लू का सितम जारी है. गर्मी ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले रखा है. दोपहर के वक्त बढ़ते तापमान और लू के थपेड़ों (Heatwave) से दम घुटने लगता है. पारा हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पूरे देश में मंगलवार का दिन इस सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ. दिल्ली में मंगलवार को तापमान 47.8 डिग्री तक पहुंच गया. साल 2000 के बाद देश की राजधानी का तापमान (Delhi Temperature) इतना ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में अगले 5 दिनों के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सोमवार को औसत अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहा. इन राज्यों में भी हीटवेव का अलर्ट है. जबकि केरल के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं.

IMD ने दिया अगले 5 दिनों का वेदर अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन यानी 22 से 26 मई तक दिल्ली में ऐसी ही गर्मी रहेगी. कई इलाकों में हीटवेव चलने का अलर्ट है. 22 मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट है. जबकि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, निकोबार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होगी. गोवा में उमसभरी गर्मी होगी, राजस्थान में गर्म रात की संभावना है. 

हीटवेव के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसे लोग खासे परेशान दिखे.

हीटवेव के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसे लोग खासे परेशान दिखे.

23 मई को बिहार, गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेज हवा और बिजली गिरने का अनुमान है. दूसरी ओर,  राजस्थान के पूर्वी इलाकों में रात में तापमान बढ़ेगा और हीटवेव का भी अंदेशा जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट दिया है.

24 मई को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रात में तेज गर्मी का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली और पंजाब में हीटवेव चलेगी. केरल और पश्चिम बंगाल में समुद्री तटों के आसपास के शहरों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान भी जताया गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश होने के आसार हैं. 25 और 26 मई को दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव का अलर्ट है. यूपी के वाराणसी, कानपुर, आगरा समेत कुछ हिस्सों में तापमान 44 के पार जाएगा. हीटवेव का भी अलर्ट है.

दिल्ली में गर्मी से हाल बेहाल लोग
दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. सोमवार को दिल्ली की पारा 47.4 डिग्री पार हो गया था.

सोमवार को दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले दक्षिण पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का देश में सवार्धिक तापमान था. भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में तीन जगह- कीर्ति नगर, बवाना और कालकाजी में प्रचंड आग लग गई. दो जगह फैक्ट्री और तीसरी जगह बैंक्विट हॉल में आग लगी. 

इस बीच दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक कक्षाएं बंद करने को कहा है, जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद कक्षाएं चला रहे थे. इस गर्मी का असर बिजली पर भी पड़ा, क्योंकि बिजली की डिमांड 7,557 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बढ़ती गर्मी के कारण दिल्ली और पंजाब समेत गाजियाबाद और नोएडा में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

केरल में बारिश के आसार
जहां उत्तर भारत गर्मी की चपेट में हैं. वहीं, मौसम विभाग ने केरल के 4 जिलों के साथ तिरुवनंतपुरम और दक्षिण तमिलनाडु तटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, राजधानी तिरुवनंतपुरम में पिछले 48 घंटों में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई है. कोझिकोड में पिछले 24 घंटों में 116 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के अलावा 30 से 40 किमी की स्पीड से हवा चलने का भी अनुमान जताया गया है.

गर्मी में इंसान ही नहीं, जानवर भी बेहाल दिखे.

गर्मी में इंसान ही नहीं, जानवर भी बेहाल दिखे.

मध्य प्रदेश में रतलाम रहा सबसे हॉट
मंगलवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया. इस बीच रतलाम सबसे हॉट रहा. यहां तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. इसके अलावा भोपाल और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म शहर रहे. भोपाल में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, उज्जैन में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया.

राजस्थान भी तप रहा, झुंझुनूं का पिलानी सबसे हॉट
राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तीन दिन से बार बार आंधी आ रही है. कहीं कहीं पर बारिश भी हो रही है, लेकिन प्रदेश में गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. सर्वाधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान झुंझुनूं जिले के पिलानी में दर्ज हुआ है. गंगानगर में भी 46.3 और बाड़मेर में 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शुष्क मौसम के चलते मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश कुमार बताते हैं, "दिल्ली की तरह ही राजस्थान भी तप रहा है. यहां अगले हफ्ते भी राहत की कोई गुंजाइश नहीं दिखती. 18 से 19 जिलों में पारा 45 से 46 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि कई जगहों पर अगले कुछ दिनों में 48 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं."

जयपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा बताते हैं, "जिन इलाकों में तापमान 46 और 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, वहां 22 और 23 मई को तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान राजस्थान में गर्म रातें होंगी. यानी रात में भी गर्म हवाएं चलेंगी."

बिहार में बारिश के आसार
बिहार में मौसम विभाग ने बुधवार को 19 जिलों में बारिश और तेज हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया. वहीं, मंगलवार की सुबह आरा, जमुई, जहानाबाद, नवादा, नालंदा और बक्सर में बारिश हुई है. गर्मी से लोगों को 25 मई के बाद से और राहत मिलने की संभावना है.

यूपी में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के 17 शहरों में बारिश और 35 शहरों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो गई है. इस दौरान बलरामपुर, बस्ती, बुलंदशहर, कुशीनगर और कानपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई. आगरा सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

दिल्ली के बाद हरियाणा के हिसार में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज हुआ.

दिल्ली के बाद हरियाणा के सिरसा में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज हुआ.

देश के 10 सबसे गर्म शहर
मौसम विभाग ने देश के सबसे गर्म 10 जगहों की एक सूची जारी की है. सिरसा में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया है. यह देश में सर्वाधिक है. वहीं इसके बाद सूची में क्रमश: पिलानी (राजस्‍थान) 47.2, भटिंडा एयरपोर्ट (पंजाब) 46.6, आगरा (उत्तर प्रदेश) 46.6, रतलाम (मध्‍य प्रदेश) 45.6, सुरेंद्र नगर (गुजरात) 45.4, अकोला (महाराष्‍ट्र) 44, दुर्ग (छत्तीसगढ़) 43.6, उना (हिमाचल प्रदेश) 42.4 और नुआपड़ा (ओडिशा) में 42.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. 

उत्तर-पश्चिमी  भारत जहां पर भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, वहीं पर दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 23 मई तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है. वहीं वहीं केरल में 22 और 23 मई को कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए बन रही अनुकूल परिस्थितियां 
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अरब सागर के दक्षिण-पूर्व के कुछ हिस्सों, मालदीव के कुछ और हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के कुछ हिस्‍सों में अगले दो दिनों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं.


 

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com