विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2022

IMD Weather Forecast:दिल्ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अगले 5 दिन बरसेंगे बादल

Weather Forecast Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली (Delhi) में कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी. इसके साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में मध्यम और बारिश (Rain) की संभावना है.

IMD Weather Forecast:दिल्ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अगले 5 दिन बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक देश में बारिश जारी रहेगी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Weather Forecast : दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया है. गुड़गांव में निजी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम हो गया है. भारी बारिश (Heavy rain) की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल को बंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश के चलते 12 लोगों की मौत हो गई है. भारी बारिश से देश के कई हिस्सों में लोग परेशान हैं. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)  ने दिल्ली में ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान, झारखंड और बिहार के भी कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कुछ दिनों तक मौसम बारिश होती रहेगी. वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.राजमार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में आजेज बारिश की संभवना है. 

अगले दो दिन तक कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 24 सितंबर के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मौसम विभाग ने 24-26 सितंबर के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं 24-25 सितंबर के बीच हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश की संभावना है. 24-25 सितंबर के बीच उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. 24 सितंबर को इन राज्यों में कहीं मध्यम, कहीं छिटपुट और कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. 

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में गरज / बिजली गिरने की संभावना है. 24 और 25 सितंबर को ओडिशा में भारी वर्षा की भी संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 25 सितंबर बारिश होगी. 24-25 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. असम, मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :

गुरुग्राम में आफत बनी बारिश, जाम के कारण घंटों परेशान रहे लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com