ICC Ban or Fine on Virat Kohli During Sam Konstas Fight: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच कंधे की टक्कर की घटना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की जांच के दायरे में आ सकती है. पहले सत्र में कोंस्टास की भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली से झड़प भी हुई. यह घटना 10वें ओवर के बाद हुई, जब कोहली के हाथ में गेंद थी और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया है और कोंस्टास के कंधे से उनका कंधा टकरा गया, जिसे कोहली ने नापसंद किया और उनके साथ कुछ बहस हुई. कोंस्टास के ओपनिंग जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए.
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
- THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
रिकी पोंटिंग ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
कोहली-कोंस्टास के कंधे की टक्कर को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगा कि कोहली मुश्किल में पड़ सकते हैं. "विराट ने एक पूरी पिच अपने दाईं ओर घुमाई और उस टकराव को भड़काया. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नज़र रखेंगे." "उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए. मैदान पर मौजूद हर फील्डमैन जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे. मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है. स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) के पास जवाब देने के लिए कुछ सवाल हो सकते हैं," उन्होंने चैनल सेवन पर कहा.
क्या कहता है ICC का नियम?
ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 में कहा गया है, "क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है. बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस विनियमन का उल्लंघन करेंगे यदि वे जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या कंधे से टकराते हैं.
"उल्लंघन की गंभीरता का आकलन करते समय, निम्नलिखित कारकों (बिना किसी सीमा के) को ध्यान में रखा जाएगा: (i) विशेष स्थिति का संदर्भ, जिसमें बिना किसी सीमा के, यह शामिल है कि क्या संपर्क जानबूझकर (यानी जानबूझकर), लापरवाही से, लापरवाही से और/या टालने योग्य था; (ii) संपर्क की ताकत; (iii) जिस व्यक्ति से संपर्क किया गया था, उसे होने वाली कोई चोट; और (iv) वह व्यक्ति जिसके साथ संपर्क हुआ था.
कोहली के साथ टक्कर पर कोंस्टास ने कहा
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कोहली के साथ हुई टक्कर के बारे में पूछे जाने पर, कोंस्टास ने ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, "मैदान पर जो कुछ भी होता है, वह मैदान पर ही रहता है, लेकिन मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है और इस खचाखच भरे स्टेडियम में डेब्यू करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता."
किस श्रेणी में आते हैं ऐसे अपराध?
अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लगता है कि इसमें शामिल खिलाड़ियों में से किसी के खिलाफ लेवल टू का अपराध है, तो इसका मतलब होगा कि उन्हें तीन या चार डिमेरिट पॉइंट दिए जाएँगे. लेवल वन के अपराध का मतलब होगा मैच फीस का जुर्माना या फटकार. पांच बार ICC अंपायर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाले साइमन टॉफेल ने चैनल सेवन पर कहा कि मैच अधिकारी कोई भी संभावित कदम उठाने से पहले ICC की आचार संहिता को देखेंगे.
"इसमें दिखाया गया है कि विराट कोहली ने सैम कोंस्टास के निजी स्थान में जाने के लिए वास्तव में अपनी लाइन बदल दी है. ICC की आचार संहिता में एक खंड है जो अनुचित शारीरिक संपर्क के बारे में बात करता है. यह खंड है कि अंपायर और रेफरी आज खेल के अंत में यह देखने के लिए देखेंगे कि विराट की हरकतें उस श्रेणी में आती हैं या नहीं. "हम खेल के दौरान कोई शारीरिक संपर्क नहीं देखना चाहते हैं. यह नियंत्रण से बाहर हो जाता है. बहुत अधिक एड्रेनालाईन बहता है. सैम कोंस्टास अपनी जगह पर डटे रहे. विराट कोहली ने भी यही किया. यह कुछ नहीं से कुछ है. हम इसे जारी नहीं देखना चाहते.
मिशेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने विराट को लेकर कहा
"मुझे लगता है कि वे इसे जाने देंगे. इस स्तर पर मेरा यही विचार है. खिलाड़ियों को वह कहने दें जो वे कहना चाहते हैं. कुछ बातें उनके दिल से निकाल दें. कभी-कभी अगर यह आगे बढ़ता है, तो वे शायद इसे अनदेखा कर देंगे." ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी भी हैं वो भी कोहली द्वारा कोंस्टास को निशाना बनाए जाने से नाखुश थीं, जिन्होंने 60 रनों की शानदार पारी खेली.
"मुझे लगता है कि यह किसी भी चीज़ से ज़्यादा निराशाजनक है कि आपके अनुभवी खिलाड़ी, देश के आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक ने विपक्ष के सबसे युवा खिलाड़ी को निशाना बनाया. यह वास्तव में आपकी टीम के लिए बहुत बढ़िया टोन सेट नहीं करता है, लेकिन अगर भारतीय टीम इस तरह से खेलना चाहती है तो ऐसा ही हो, लेकिन इससे कोंस्टास को ज़रा भी झटका नहीं लगा," उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं