विज्ञापन

हम अदालत जाएंगे और लड़ेंगे: वक्‍फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद बोले कांग्रेस नेता 

कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने गुरुवार को वक्‍फ संशोधन विधेयक पारित होने पर इसे "काला दिन" करार देते हुए कहा कि वे अदालत जाएंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय और वक्फ दोनों को इससे नुकसान होने वाला है

हम अदालत जाएंगे और लड़ेंगे: वक्‍फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद बोले कांग्रेस नेता 
नई दिल्‍ली :

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने के बाद कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने गुरुवार को "काला दिन" करार देते हुए कहा कि वे अदालत जाएंगे और इस विधेयक के खिलाफ लड़ेंगे. मसूद  ने कहा, "यह एक काला दिन है... यह हमारे अधिकारों पर हमला है... मुस्लिम समुदाय और वक्फ दोनों को इससे नुकसान होने वाला है... यह दिन इतिहास में एक काले दिन के रूप में दर्ज किया जाएगा... हम अदालत जाएंगे और इस विधेयक के खिलाफ लड़ेंगे." 

कांग्रेस सांसद किरण कुमार चामला ने सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी और इच्छा से विधेयक पारित किया है. उन्‍होंने कहा, "वे सिर्फ इस विधेयक को पारित करना चाहते थे. यह उनका एकमात्र एजेंडा है... उन्होंने अपनी मर्जी और इच्छा से विधेयक पारित किया है...संसद के अंदर बुलडोजर शासन चल रहा है." 

लोकसभा में पारित हुआ वक्‍फ संशोधन विधेयक

इस बीच, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद संसद से चले गए. 

लोकसभा ने मैराथन और बेहद गरमागरम बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया. इस दौरान इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने इस कानून का जमकर विरोध किया, जबकि भाजपा और उसके सहयोगियों ने इसका पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी और वक्फ बोर्डों की कार्यकुशलता बढ़ेगी. 

232 के मुकाबले में 288 मतों से पारित हुआ प्रस्‍ताव

मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 भी लोकसभा में पारित हो गया है. विपक्षी सदस्यों द्वारा किए गए संशोधनों को अस्वीकार किए जाने के बाद विधेयक पारित किया गया.  विधेयक पारित करने के लिए सदन रात करीब दो बजे तक बैठा रहा. 

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा, "संशोधन के अधीन, 288 मत हां में और 232 मत ना में. बहुमत प्रस्ताव के पक्ष में है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: