विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

विकास कार्यों के दम पर यूपी में दोबारा बनेगी सपा की सरकार : अखिलेश यादव

विकास कार्यों के दम पर यूपी में दोबारा बनेगी सपा की सरकार : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने यूपी के विकास के लिए पिछले साढ़े चार वर्षों में काफी कुछ किया है और वह अपने दम पर ही सत्ता में वापसी करेगी.

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में भी मेट्रो शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन में कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जनता के लिए बहुत कुछ किया है. समाजवादी सरकार यूपी में हुए विकास कार्यों के बल पर जनता के बीच जाएगी और जनता समाजवादी नीतियों को स्वीकार भी करेगी. हम दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं."

कैबिनेट की बैठक में हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी देते हुए अखिलेश ने कहा कि इलाहाबाद में भी मेट्रो शुरू करने की मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है. जल्द ही वहां सर्वेक्षण का काम शुरू होगा और उसके बाद वहां भी तेजी से काम होगा. अखिलेश ने कहा, "यूपी में विकास बहुत तेजी से हो रहा है. लखनऊ में जल्द ही मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी. कानपुर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बनारस में मेट्रो के डीपीआर को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है."

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने एक अहम फैसला किया है जिसके तहत अब कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मुफ्त में बैग दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त रामपुर में एक सब स्टेशन बनाने की मंजूरी प्रदान की गई है. बलिया के जियाउद्दीन रिजवी को अब तक मंत्री पद की शपथ न दिलाए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जब शपथ ग्रहण हुआ था तब वह धार्मिक यात्रा पर बाहर गए थे. जल्द ही उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि 22 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इसकी जानकारी सदन में ही दी जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, यूपी के मुख्‍यमंत्री, सपा सरकार, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, विकास, इलाहाबाद मेट्रो, Akhilesh Yadav, UP Chief Minister, SP Government, UP Assembly Polls 2017, Development, Allahabad Metro