प्रवर्तन निदेशालय ने 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में धनशोधन की अपनी जांच में वायुसेना के दो पूर्व अधिकारियों को तलब किया है।
अधिकारियों ने बताया कि दो सेवानिवृत्त अधिकारियों (एक एयर मार्शल और एक ग्रुप कैप्टेन) को इस मामले के बिचौलिये यूरोपीय नागरिक क्रिश्चियन माइकल से कुछ धन के लेन-देन के मामले में कथित रूप से सम्बद्ध पाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने कथित भुगतान का पता लगाया है जो लाखों रुपये है जिसका भुगतान माइकल द्वारा इन अधिकारियों को ‘‘स्पष्ट नहीं किए गए निजी भुगतान’’ के रूप में किया गया है जिसमें विदेश यात्राओं के संबंध में किए गए भुगतान शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा, ‘‘उन्हें (पूर्व वायुसेना अधिकारियों) जांच में शामिल होने और माइकल से उनके संबंध समझाने को कहा गया है जिसका पता एजेंसी ने लगाया है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं