दिल्ली से भुवनेश्वर की एयर विस्तारा की फ्लाइट में सवार यात्री उस समय बाल-बाल बचे जब हाइड्रोलिक फेल्योर के चलते आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि उड़ान ने दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित हैं. DGCA की ओर से कहा गया हैं, "हाइड्रोलिक फेल्योर के चलते फुल इमरजेंसी की घोषणा के बाद एयर विस्तार की दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट UK 781की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग हो गई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं." मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में विमानों के खराब होने के कई मामले सामने आए हैं. एक अधिकारी के अनुसार, 3 जनवरी को तकनीकी खराबी के कारण थाईलैंड में फुकेत के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद इंडिगो का एक विमान इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौट आया था. इंडिगो 6ई-1763 के पायलट ने सुबह 6:41 बजे थाईलैंड के लिए उड़ान भरी थी. विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी के बाद यह दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह करीब 7:31 बजे लौट आया था. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "विमान में तकनीकी खामी पाई जाने के बाद इंडिगो के पायलट ने ऐहतियाती लैंडिंग की इजाजत मांगी. ATC ने प्रक्रिया के अनुसार फुल इमरजेंसी लैंडिंग का ऐलान करते हुए इसकी इजाजत दी थी. "शारजाह से हैदराबाद जा रहे एक इंडिगो विमान में भी तकनीकी खामी की घटना की सूचना मिली थी. पायलट के तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद विमान को पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था. बाद में विमान को ऐहतियातन कराची शहर में लैंड कराया गया और सभी यात्री सुरक्षित थे.
इसी तरह, पिछले साल 14 जुलाई को दिल्ली से वडोदरा जा रही इंडिगो विमान की फ्लाइट को विमान के इंजन में कंपन महसूस किए जाने के बाद ऐहतियाती कदम के तहत जयपुर डायवर्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं