रन वे पर आग लगने के बाद मिग 29 का क्षतिग्रस्त फ्यूल टैंक...
नई दिल्ली:
विशाखापतनम के नौसेना के एयरपोर्ट आईएनएस डेगा के रनवे पर आग लग गई. नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 जब सुबह 10 बजे उड़ान भर रहा था तब उसके फ्यूल टैंक में यह आग लगी और जिसके बाद फ्यूल टैंक से यह आग रनवे पर लग गई. हालांकि मौजूद स्टाफ की मुस्तैदी से इस आग को फौरन बुझा लिया गया.
दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही एयरक्राफ्ट या रनवे को कोई नुकसान ही हुआ. नौसेना ने मामले की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिये हैं.
रूस से लिया गया यह लड़ाकू विमान आईएनएस विक्रमादित्य पर भी तैनात रहता है.
दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही एयरक्राफ्ट या रनवे को कोई नुकसान ही हुआ. नौसेना ने मामले की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिये हैं.
रूस से लिया गया यह लड़ाकू विमान आईएनएस विक्रमादित्य पर भी तैनात रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विशाखापतनम, नौसेना, आईएनएस डेगा, रनवे पर आग, लड़ाकू विमान मिग 29, Vishakhapattanam, Indian Navy, INS Dega, Fire At Runway, MIG 29