विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2012

वीरभद्र ने केजरीवाल को दी नोटिस की चेतावनी

नई दिल्ली: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह ने टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी है कि वह उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को या तो साबित करे या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहे।

कांग्रेस के एक अन्य सांसद जगदम्बिका पाल ने तो लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को केजरीवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

वीरभद्र सिंह ने गत 27 मार्च को लिखे एक पत्र में केजरीवाल द्वारा जारी उन 14 मंत्रियों की सूची का जिक्र किया है, जिसमें उनका भी नाम है। केजरीवाल ने इन मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग की है।

सिंह ने कहा कि उनके ऊपर एक आरोप यह लगाया गया है कि उन्हें एक सरकारी अधिकारी से घूस मांगते कैमरे में कैद किया गया है।

सिंह ने पत्र में लिखा, "इससे पहले कि आप (केजरीवाल) मेरे खिलाफ कार्रवाई की मांग करें मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप वह फिल्म पेश करें।"

सिंह ने कहा, "इसलिए मैं आपको सलाह देता हूं कि मेरा नाम बदनाम करने और और मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाने के लिए आप बेशर्त माफी मांगें। यदि ऐसा नहीं होता है तो मैं आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।"

उधर, उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से सांसद जगदम्बिका पाल ने मीरा कुमार को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि केजरीवाल के बयान संसद जैसी संस्था, उसके सदस्यों और उसके रक्षकों की गरिमा को धूमिल करते हैं। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। यहां तक कि उन्हें अपराधी बताया गया है और संसद की कार्यवाही तक पर सवाल उठाए गए हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com