विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2023

VIDEO : मुंबई के मालवणी में कुत्ते के ऊपर एसिड फेंकने वाली महिला गिरफ्तार

महिला ने अपनी बिल्डिंग में रहने वाले एक कुत्ते के ऊपर एसिड फेंक दिया था, जिससे वो बुरी तरह झुलस गया था.

एसिड फेंकने वाली महिला गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आज मुंबई में एक 35 वर्षीय महिला को कुत्ते पर एसिड फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह घटना बुधवार को हुई. मुंबई के मालाड-मालवणी में 35 साल की एक महिला के खिलाफ धारा 429 भादवि के साथ  11(1) (ए) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- मणिपुर में 2 हफ्ते की शांति के बाद फिर हिंसा, उखरुल जिले में 3 की मौत

दरअसल, महिला ने अपनी बिल्डिंग में रहने वाले एक कुत्ते के ऊपर एसिड फेंक दिया था, जिससे वो बुरी तरह झुलस गया था. महिला की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर मालवनी पुलिस ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-  चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत को CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

महिला इसलिए परेशान थी क्योंकि ब्राउनी नाम का कुत्ता उसकी बिल्ली के साथ खेलता रहता था. उसने कुत्ते के मालिकों को उसकी बिल्ली से दूर रखने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने उसके अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया था. जिससे नाराज होकर आरोपी महिला ने 16 अगस्त की रात करीब 12 बजे उस कुत्ते पर एसिड डाल दिया.

सीसीटीवी फुटेज में महिला कुत्ते के पास आते और उस पर तेजाब डालते हुई दिखाई दे रही है जबकि कुत्ते को दर्द से चिल्लाते और भागते हुए देखा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com