विज्ञापन

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच

Baba Vanga Warning: बाबा वेंगा ने 2025 को अंत की शुरूआत बताया है. 2025 में मानव सभ्यता अपने अंत की ओर बढ़ जाएगी. जानिए और क्या बताया...

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Baba Vanga Story: बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं हैं.

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा (Baba Vanga) का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है. वह एक महिला थीं और बचपन से ही अंधी थीं. उन्होंने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया था. बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था.बचपन के दौरान, वेंगा के पिता को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बुल्गेरियाई सेना में भर्ती किया गया था. वेंगा की मां की जल्द ही मौत हो गई थी. इसके कारण वेंगा को अपनी युवावस्था के अधिकांश समय के लिए पड़ोसियों और करीबी पारिवारिक मित्रों की देखभाल और दान पर निर्भर रहना पड़ा.द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, वेंगा लोकप्रिय हुईं. उनका11 अगस्त 1996 को स्तन कैंसर के कारण वांगा का निधन हो गया.

भविष्यवाणियां जो सच हुईं

  • द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में
  • सोवियत संघ, चेकोस्लोवाकिया और यूगोस्लाविया का विघटन
  • चेरनोबिल आपदा
  • स्टालिन की मौत की तारीख
  • जार बोरिस तृतीय की मौत की तारीख
  • रूसी पनडुब्बी "कुर्स्क" के डूबने की बात
  • राजकुमारी डायना की मौत की तारीख
  • 1985 उत्तरी बुल्गारिया भूकंप
  • अमेरिका में 11 सितंबर का हमला 
  • 2004 सुनामी

उनकी आगे की भविष्यवाणियां

  • बाबा वेंगा ने बताया है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू होगा.मगर 5079 तक मानवता पूरी तरह समाप्त नहीं होगी. उनकी 2025 को लेकर एक और भविष्यवाणी के मुताबिक 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा. इसके कारण यूरोप की आबादी में काफी कम हो जाएगी.
  • बाबा वेंगा के मुताबिक 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा.
  • बाबा वेंगा ने बताया है कि 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी होगी.
  • बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक 5079 में एक नेचुरल घटना के कारण दुनिया का अंत हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: