अजमेर के कुंदन नगर में चल रहे दरबार डिज्नीलैंड में टावर झूला टूट कर गिरने से कुछ बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा व घायलों को तत्काल जेएलएन अस्पताल पहुचाया गया. वहीं झुला संचालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. झूला अजमेर बस स्टैंड क्षेत्र स्थित कुंदन नगर के नजदीक लगी प्रदर्शनी में लगे हुए थे. दुर्घटना में कई महिलाएं और बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अंशदीप ने जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय मे चिकित्सकों को अलर्ट कर घायलों के इलाज की व्यवस्था की.
VIDEO : अजमेर में चल रहे दरबार डिज्नीलैंड में टावर झूला के टूट कर गिरने से एक दर्जन से ज्यादा घायल pic.twitter.com/6EBL3i7oHa
— NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2023
एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झूला का एक हिस्सा टूट कर अलग हो गया और काफी ऊंचाई से गिरने के कारण झूले पर बैठे लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए हम काम करेंगे. सभी घायल खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-