विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2022

VIDEO: 'भारत जोड़ो' यात्रा में राहुल गांधी के साथ जुड़े RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

7 सितंबर, 2022 को भारत के दक्षिणी छोर कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' यात्रा देश के उत्तरी केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर तक जाएगी, और इसके तहत लगभग 150 दिन में 3,500 किलोमीटर से ज़्यादा पैदल चलना होगा.

'भारत जोड़ो' यात्रा के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी और रघुराम राजन को साथ-साथ चलते हुए बातें करते देखा जा सकता है...

नई दिल्ली:

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' यात्रा में शिरकत की. राजस्थान के सवाई माधोपुर इलाके में चल रही 'भारत जोड़ो' यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जिनमें राहुल गांधी और रघुराम राजन को साथ-साथ चलते हुए बातें करते देखा जा सकता है.

7 सितंबर, 2022 को भारत के दक्षिणी छोर कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोड़ो' यात्रा देश के उत्तरी केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर तक जाएगी, और इसके तहत लगभग 150 दिन में 3,500 किलोमीटर से ज़्यादा पैदल चलना होगा. 'भारत जोड़ो' यात्रा संभवतः अगले साल गणतंत्र दिवस पर समाप्त होगी. 'भारत जोड़ो' यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से होते हुए राजस्थान पहुंच चुकी है, और यहां से यह हरियाणा में प्रवेश करेगी, और अब तक कई जानी-मानी हस्तियां यात्रा में शिरकत कर चुकी हैं.

कई विपक्षी दलों के जाने-माने राजनेताओं के अतिरिक्त समाजसेवी मेधा पाटकर, स्वयंभू गॉडमैन नामदेव दास त्यागी (जिन्हें कम्प्यूटर बाबा के नाम से जाना जाता है), अभिनेत्री स्वरा भास्कर तथा पेशेवर बॉक्सर विजेंद्र सिंह पिछले कुछ समय के दौरान राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मार्शल के मुद्दे पर हुए ड्रामे के बाद आप विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस
VIDEO: 'भारत जोड़ो' यात्रा में राहुल गांधी के साथ जुड़े RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Next Article
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com