विज्ञापन

Video: खड़े पहाड़ों पर आसानी से चढ़ जाएगा भारत का 'जोरावर', परीक्षण में टैंक ने दिखाई अपनी ताकत

हल्के टैंक जोरावर को डीआरडीओ और लार्सन एंड टूब्रो ने संयुक्त रूप से विकसित किया है.

गुजरात के हजीरा में स्वदेशी टैंक जोरावर का परीक्षण किया गया.

नई दिल्ली:

भारतीय सेना (Indian Army) के लिए विकसित किए जा रहे स्वदेशी जोरावर टैंक ( Zorawar tank) प्रोजेक्ट की आज गुजरात के हजीरा में डीआरडीओ प्रमुख डॉ समीर वी कामत ने समीक्षा की. डीआरडीओ ने यह टैंक पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित किया है. इसे खास तौर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LaC) के पार चीन की ओर से तैनात बल का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है. 

हल्के टैंक जोरावर को डीआरडीओ (DRDO) और लार्सन एंड टूब्रो (L&T) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. कम वजन और मैदान व पहाड़ों पर काम करने की क्षमताओं वाला यह टैंक भारी वजन वाले टी-72 और टी-90 टैंकों की तुलना में पहाड़ों की खड़ी चढ़ाई और नदियों और अन्य जल संरचनाओं को आसानी से पार कर सकता है. समाचार एजेंसी एएनआई ने शनिवार को इस टैंक के परीक्षण का फुटेज जारी किया है. 

काफी कम समय में विकसित हुआ टैंक

डीआरडीओ के प्रमुख डॉ कामत के अनुसार सभी परीक्षणों के बाद वर्ष 2027 तक इस टैंक को भारतीय सेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है. एलएंडटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष अरुण रामचंदानी ने कहा कि संयुक्त विकास मॉडल ने बड़ी सफलता हासिल की है. काफी कम समय में इसे विकसित किया गया है.

प्रोजेक्ट जोरावर के तहत सेना की योजना करीब 17,500 करोड़ रुपये की लागत के 354 स्वदेशी हल्के टैंकों को शामिल करने की है. यह टैंक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में युद्ध के लिए डिजाइन किए गए हैं. इन 25 टन से कम वजन वाले टैंकों की बेहतर मारक क्षमता है और इनमें सुरक्षा भी मजबूत है.

मौजूदा टैंकों को अपग्रेड किया जा रहा

भारतीय सेना अपने मौजूदा टैंकों को अपग्रेड करने और नए टैंक लाने की तैयारी भी कर रही है. इसके लिए एक मेगा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. कुछ दिन पहले लद्दाख में एक टी-72 टैंक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अब इन टैंकों को भी अपग्रेड किया जा रहा है. टी-72 में थर्मल साइट, फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सहित अन्य सिस्टम लगाए जा रहे हैं. रक्षा मंत्रालय ने सेना के बेड़े में शामिल टी-72 टैंकों में 1000 हॉर्सपावर के इंजन लगाने की स्वीकृति दे दी है. इन टैंकों में अभी 780 हॉर्सपावर के इंजन लगे हैं. दूसरी तरफ टी-90एस टैंकों में आटोमैटिक टारगेट ट्रैकर, डिजिटल बैलिस्टिक कंप्यूटर और कमांडर थर्मल इमेजर लगाए जा रहे हैं. 

फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल्स का उत्पादन होगा

सेना का इरादा इस साल 57,000 करोड़ रुपये की लागत वाले इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (RFP) जारी करने का  है. इसका लक्ष्य सन 2030 की शुरुआत तक पुराने टी-72 टैंकों का स्थान लेने के लिए 1770 फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल्स (FRCV) का उत्पादन करना है. एफआरसीवी में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI), ड्रोन इंटीग्रेशन और एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होंगे. यह व्हीकल नेटवर्क-सेंट्रिक इनवायरांमेंट में जमीन और हवा के सभी तत्वों के साथ तालमेल और इंटीग्रेशन करने में सक्षम होगा.

यह भी पढ़ें-

जानें कैसा है लद्दाख में दुर्घटनाग्रस्त हुआ T-72 टैंक, इसे अधिक दमदार बनाने के लिए क्या किए जा रहे प्रयास

देश को दर्द दे गया हादसा: लद्दाख में नदी में बहा गश्त से लौट रहा टैंक, 5 जवान शहीद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
DTC बस मार्शलों की बहाली पर दिल्ली सचिवालय में हाइवोल्टेज ड्रामा, सौरभ भारद्वाज ने पकड़ लिए BJP नेता के पैर
Video: खड़े पहाड़ों पर आसानी से चढ़ जाएगा भारत का 'जोरावर', परीक्षण में टैंक ने दिखाई अपनी ताकत
#BanegaSwasthIndia टेलीथॉन सीजन 11 कैंपेन का शानदार आगाज: 'वन वर्ल्ड हाइजीन' की ओर एक कदम
Next Article
#BanegaSwasthIndia टेलीथॉन सीजन 11 कैंपेन का शानदार आगाज: 'वन वर्ल्ड हाइजीन' की ओर एक कदम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com