मुंबई में गुरुवार शाम को भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में सड़क और रेल यातायात बाधित हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. यह लगातार दूसरा दिन था, जब मुंबई में भारी बारिश हुई. बुधवार को भी शहर में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश हुई थी. गुरुवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि में द्वीपीय शहर में 30.96 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. मुंबई में कई लोगों ने बारिश और बिजली गिरने की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, उनमें से कुछ डरावने लग रहे हैं.
एक वीडियो में मुंबई के बोरीवली पश्चिम इलाके में बिजली गिरने को दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, बिजली नेमिनाथ बिल्डिंग पर गिरी लेकिन वहां किसी नुकसान की खबर नहीं है.
ट्विटर पर वीडियो क्लिप पोस्ट करने वाले यूजर ने कहा, "यह निश्चित रूप से डरावना था! सौभाग्य से उनलोगों ने बिल्डिंग में लाइटनिंग रॉड लगाई थी, इससे अगर बिजली गिरती है तो वह सीधे जमीन में चली जाती है."
Borivali, Mumbai yesterday ⚡️
— 𝐈𝐬𝐡𝐢𝐭𝐚 𝐉𝐨𝐬𝐡𝐢 🇮🇳 (@IshitaJoshi) September 8, 2022
It surely was scary! Luckily they had installed a lightning rod in the bldg so If the lightning strikes it directly goes to the ground! #Mumbai #Borivali pic.twitter.com/KR94GedXwt
आठ सेकंड के वीडियो में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली को इमारत पर गिरते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो पड़ोस की एक इमारत से रिकॉर्ड किया गया था. जैसे ही आकाशीय बिजली इमारत से टकराती है, कैमरा पकड़े हुए व्यक्ति कांपने लगता है.
भारी बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है. ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ नालों में पानी भर गया है. पटरियों पर पानी भर जाने के कारण बारिश ने ट्रेनों के आवागमन को प्रभावित किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय कार्यालय ने बुधवार को मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे, रत्नागिरी और नासिक के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. IMD ने अगले पांच दिनों में इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में रविवार तक बारिश जारी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं