विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2018

पीएम मोदी के सुर में बोले नीति आयोग के उपाध्यक्ष, एक साथ चुनाव होने से पैसा बचेगा

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी शनिवार को एक गोष्ठी में इस विचार का समर्थन किया. 

पीएम मोदी के सुर में बोले नीति आयोग के उपाध्यक्ष, एक साथ चुनाव होने से पैसा बचेगा
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई: एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव को कराये जाने की देश में काफी दिनों से बहस चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने पर जोर दिए जाने के एक दिन बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी शनिवार को एक गोष्ठी में इस विचार का समर्थन किया. 

यह भी पढ़ें - कांग्रेस और वाम दलों ने एक देश एक चुनाव के विचार को नकारा

रामभाउ महाल्गी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि एक समय पर चुनाव कराने से बहुत सारा धन बचाया जा सकता है जिसे विकास के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. प्रबोधिनी एक थिंक टैंक और राजनीति प्रशिक्षण संस्थान है जिसने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया था. 

प्रबोधिनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कुमार के हवाले से कहा गया कि चुनाव कराने के लिए बहुत पैसा खर्च किया जाता है और अगर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ नीति को स्वीकार किया जाता है तो देश बहुत सारा पैसा बचा सकता है और उसे विकास और अवसंरचना परियोजनाओं पर खर्च किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें - 2019 के चुनावों में बीजेपी को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय गठबंधन की आवश्यकता : सीताराम येचुरी

विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने उम्मीद जताई है कि एक समय पर चुनाव बहुत जल्द हकीकत का रूप ले लेंगे. 

VIDEO: बीजेपी का नया प्रस्ताव, वन नेशन वन इलेक्‍शन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com