विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2013

नरेंद्र मोदी के बयान की वीएचपी ने की कड़ी आलोचना

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उस बयान की कड़ी आलोचना की है जिसमें मोदी ने कहा था कि देश को मंदिर से पहले शौचालयों की जरूरत है।

वीएचपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि शौचालय और मंदिर को न मिलाएं। वीएचपी ने कहा कि वह मोदी के बयान से दुखी है।
उनका कहना है कि धार्मिक भावना आहत करने वाला बयान है।

इससे पहले आज दिन में केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा, वह उन्होंने एक साल पहले कहा था लेकिन तब वीएचपी और आरएसएस ने उनकी जोरदार आलोचना की थी और उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीएचपी, नरेंद्र मोदी, शौचालय, देवालय, जयराम रमेश, Narendra Modi, Toilet, Temple, Jairam Ramesh, VHP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com