विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

वाराणसी में इंजीनियर ने बेटी की हत्या कर खुदकुशी की

वाराणसी में इंजीनियर ने बेटी की हत्या कर खुदकुशी की
प्रतीकात्मक चित्र
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में शुक्रवार को डीजल रेल इंजन कारखाना (डीएलडब्ल्यू) के एक इंजीनियर ने अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि डीजल रेल इंजन कारखाना के वरिष्ठ खंड अभियंता संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को छठी कक्षा में पढ़ने वाली अपनी 11 वर्षीय पुत्री साक्षी उर्फ वैष्णवी की तकिया से मुंह ढककर हत्या कर दी। बाद में आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे पर झूलकर खुदकशी कर ली। इंजीनियर कई दिनों से तनावग्रस्त थे। वह मूलत: बलिया जिले के रहने वाले थे।

पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट मिला है। इंजीनियर ने दो शादी की थी। पहली पत्नी विभा सिंह की 20 साल पहले जलने से मौत हो गई थी। उनसे दो लड़के थे। दूसरी पत्नी कुमुद से एक बेटी वैष्णवी थी, जिसकी हत्या की गई। कुमुद का निधन बीमारी से चार माह पूर्व हो गया था।

पुलिस ने छानबीन कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस घटना के हर पहलू की छानबीन कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, वाराणसी, इंजीनियर आत्महत्या, बेटी की हत्या, संतोष कुमार सिंह, Uttar Pradesh, Varanasi, Engineer Suicide, Daughter Murder, Santosh Kumar Singh