विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2015

उत्तर प्रदेश : बसपा नेता अयूब खां की स्वाइन फ्लू से मौत

उत्तर प्रदेश : बसपा नेता अयूब खां की स्वाइन फ्लू से मौत
Symbolic Image
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का सिलसिला जारी है। बीती रात सीतापुर के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता अयूब खां की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। सूबे में इस बीमारी से अभी तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी है।

लखनऊ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह पिछले 5 दिनों से बीमार थे। मंगलवार की रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बीते विधानसभा चुनाव में बसपा ने अयूब खां को सीतापुर से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था।

उल्लेखनीय है कि राजधानी सहित पूरे सूबे में स्वाइन फ्लू से ग्रसित रोगियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अभी तक उत्तर प्रदेश में 1381 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, मंगलवार को राजधानी में स्वाइन फ्लू के 13 नए मामले सामने आए। एक मरीज की रायबरेली से पुष्टि हुई है। सूबे में इस बीमारी से अभी तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वाइन फ्लू के मरीजों ने पीजीआई और केजीएमयू के वेंटीलेटर यूनिट में कई मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। आंकड़ों को देखें तो, कुल 3183 मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है। इन मरीजों में लखनऊ में अभी तक 1012 मरीज मिले हैं। इनमें से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बसपा नेता अयूब खां, अयूब खां की स्वाइन फ्लू से मौत, VSP Leader Aayub Khan, Died By Swine Flu, Swine Flu Death, Swine Flu, स्वाइन फ्लू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com