विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

यूपी : थाने में मिला महिला का शव, गुस्साए लोगों के विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक की मौत

यूपी : थाने में मिला महिला का शव, गुस्साए लोगों के विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले की मेहमूदाबाद थाने के शौचालय में कथित रूप से एक महिला ने आत्महत्या कर लिया। हालांकि मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और गोलियां भी चली, जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा पुलिस अधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। साथ ही थाने में आत्महत्या करने वाली महिला और विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए युवक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया है कि नहर पर आत्महत्या करने पहुंची 28 साल जीनत नाम की महिला को मौके पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने बचाकर मेहमूदाबाद थाने पर पुलिस के हवाले कर दिया था। मगर उसने शौच के बहाने थाने के शौचालय में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मृतका के पिता मकबूल और परिजनों ने उसकी कथित आत्महत्या में पुलिस की भूमिका पर शक करते हुए स्थानीय लोगों के साथ थाने के बाहर सड़क जाम कर दी और जाम हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और गोलियां भी चलाई, जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण सहित चार पुलिसकर्मी पत्थर लगने से मामूली रूप से घायल हो गए हैं। इस दौरान एक युवक को भी गोली लगी, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।

यह बताते हुए कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस जीप को भी आग लगा दी, सिंह ने बताया कि उग्र भीड़ को तितर बितर करके स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। उन्होंने हालात काबू में होने का दावा करते हुए कहा कि एहतियात के तौर पर अब भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, सीतापुर, मेहमूदाबाद, थाने में आत्महत्या, पुलिस पर पथराव, UP, Sitapur, Mehmoodabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com