विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

भारत में बनी इंसास राइफल से फायरिंग के बाद बोला अमेरिकी सेना का जवान- यह बहुत अच्छी है

आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच चलने वाला यह सबसे लंबा युद्धाभ्यास है.

भारत में बनी इंसास राइफल से फायरिंग के बाद बोला अमेरिकी सेना का जवान- यह बहुत अच्छी है
भारत-अमेरिका की सेना के बीच युद्धाभ्यास-2017
वाशिंगटन: भारत में बनी इंसास राइफल की तारीफ अमेरिकी सेना के जवानों ने भी की है. मौका था भारत और यूएस के बीच 14 सितंबर से शुरू हुए 'युद्धाभ्यास' का. जहां दोनों देशों के जवान निशानेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. तभी अमेरिकी की सेना के एक जवान ने इंसास रायफल से निशाना साधा और कहा..मैं इसे पसंद करता हूं. यह बहुत अच्छी है.' 

मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दो महिलाओं का जिक्र, जानिए उनके बारे में

आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच चलने वाला यह सबसे लंबा युद्धाभ्यास है. इस साल यह अमेरिका के वाशिंगटन के पास अमेरिकी सेना के बेस में चल रहा है. यह अभ्यास कल खत्म हो जाएगा. खास बात यह है कि यह अभ्यास उस समय चल रहा है जब अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस भारत की यात्रा पर आए हैं और वह यहां पर पीएम मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन सहित देश के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

वहीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने भी कहा है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सामजस्य लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा 'आज की बात में हमने दोनों देशों के बीच ऐसे विशेष अभ्यास ऑपरेशनों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com