केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के यहां होली के जश्न में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री भी शामिल हुईं. देश के विदेश मंत्री, खेलमंत्री समेत कई नेता भी इस मौके पर मौजूद थे. दरअसल अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (Gina Raimondo) को बतौर गेस्ट कार्यक्रम में बुलाया गया था. इस दौरान जीना रायमोंडो को ढोल पर नाचते हुए देखा गया. जबकि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने होली के मौके पर गाना गया.
भारत और अमेरिका तीन साल बाद 10 मार्च को वाणिज्यिक वार्ता करेंगे. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो भारत-अमेरिका सीईओ फोरम बैठक के लिए सात से 10 मार्च तक भारत यात्रा पर आईं हैं. सोमवार को एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इसमें दोनों देश आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापार और निवेश संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारत-अमेरिका की अंतिम वाणिज्यिक वार्ता फरवरी, 2019 में हुई थी. उसके बाद कोविड महामारी और अन्य कारणों यह बैठक नहीं हो सकी.
माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ.. समारोह में PM मोदी भी हुए शामिल
वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा, “वार्ता को तीन साल के अंतराल के बाद आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती और विविधीकरण और नए उभरते क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ बहाल करने का प्रस्ताव है.” बयान के अनुसार, “इस दौरान भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता और सीईओ फोरम 10 मार्च को होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की जाएगी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेशक अवसर बहाल हो सकें.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं