यूपी में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं पर मुलायम सिंह यादव के बाद अब यूपी के राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी ने भी विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि बलात्कर जैसी घटनाओं को को रोकने के लिए भले ही समूचा पुलिस बल तैनात कर दिया जाए, इसे रोका नहीं जा सकता, शायद भगवान ही अवतार लेकर आएं तभी इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगा सकते हैं। कुरैशी के इस बयान की उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों ने आलोचना की है।
कुरैशी ने एक समाचार चैनल से कहा कि अगर समूचा पुलिस बल तैनात कर दिया जाए तो भी बलात्कार की घटनाएं समाप्त नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि ये शायद तब संभव होगा, जब भगवान अवतार लें और धरती पर आएं अन्यथा अपराध को नियंत्रित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'जनता की राय बनाने की जरूरत है। अपराध के खिलाफ माहौल और दोषियों में भय उत्पन्न करने की जरूरत है।'
कुरैशी ने अपराध को लेकर जारी राजनीति पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा, 'अपराध को राजनीति नहीं बनाना चाहिए।..बलात्कार केवल सरकार की निन्दा करने का मुद्दा नहीं होना चाहिए।' उन्होंने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके।
इस बीच राज्यपाल के उक्त बयान की प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने आलोचना की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा कि कुरैशी का बयान राज्यपाल के पद और गरिमा के अनुरूप नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं