दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है. सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल (एलजी) के अभिभाषण से होती है, लेकिन दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण से ठीक पहले बीजेपी ने नारेबाजी शुरू कर दी. बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांग रहे हैं. बीजेपी विधायकों के हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक भी नारेबाजी करने लगे. सदन में हंगामे के चलते उपराज्यपाल अपना अभिभाषण शुरू नहीं कर पाए. इसके बाद स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर करने की चेतावनी दी. इसके बाद भी जब हंगामा नहीं थमा, तब स्पीकर ने भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी को मार्शल आउट करने का आदेश दिया. भाजपा विधायक ओपी शर्मा को भी मार्शल आउट करने का आदेश दिया गया.
इसके बाद दिल्ली विधानसभा में शांति के साथ उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अभिभाषण पढ़ा. केजरीवाल सरकार की तारीफ करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, "कई बाधाओं के बाद भी दिल्ली सरकार ने अच्छे काम किये हैं.
सामाजिक सुरक्षा और कल्याण
वृद्धावस्था सहायता योजना के तहत 4.08 लाख को पेंशन दी
1 लाख से ज्यादा लोगों को विशेष आवश्यक पेंशन का भुगतान किया
3.50 लाख संकटग्रस्त महिलाओं को भी वित्तीय सहायता प्रदान की
शिक्षा
10th और 12th में शानदार नतीजा आया
सरकार ने DBSE बोर्ड की स्थापना की
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी का दूसरे चरण का कार्य पूरा हो गया है
आधारभूत संरचना
दिल्ली में कई अंडरपास, फ्लाईओवर, से संबंधित योजना पूरी की गईं
पूरी दिल्ली में 1 लाख 35 हज़ार CCTV कैमरे लगाए गए हैं
75वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरी दिल्ली में 500 राष्ट्रीय झंडे लगाए गए
सरकारी स्कूल में लगभग 20000 कमरे बनाये गए
केजरीवाल सरकार ने 34KM की नई पाइपलाइन बिछाई
चंद्रावल औऱ वजीराबाद की WTP योजना पूरी होने वाली हैं
स्वास्थ
दिल्ली में स्वास्थ्य में बहुत शानदार काम हुआ
दिल्ली में 38 मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, 522 मोहल्ला क्लिनिक बनाये गए
नए अस्पतालों में 16 हज़ार नए बेड जोड़े जाएंगे
हमारी सरकार सभी को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगी
ऊर्जा
200 यूनिट तक फ्री बिजली, 201 से 400 तक यूनिट वालों को सब्सिडी
दिल्ली में 29 जून को पीक बिजली डिमांड पूरी की गई
दिल्ली में बिजली दर पड़ोसी राज्य में सबसे कम
परिवहन
सरकारी परिवहन में 1500 बस जोड़ी जा रहीं हैं
महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
पर्यावरण
-सरकार हरित और स्वच्छ दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध है
-वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। 40 स्टेशनों Continuous Ambient Air Quality Monitoring Stations स्थापित किए गए हैं.
-धूल प्रदूषण को कम करने के लिए पूरी दिल्ली में मैकेनिकल रोड स्वीपर और वाटर स्प्रिंकलर तथा एंटी-स्मॉग गन तैनात किए गए हैं.
-वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार की दिशा में सरकार के प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
-गंभीर वायु गुणवत्ता 2021 में 24 दिनों से गिरकर 2022 में 06 दिन रह गई.
-यमुना नदी के संरक्षण के लिए 13 CETP और 35 STP सीवेज और Industrial Effluent पर नियंत्रण रख रहे हैं.
-यमुना नदी में गिरने वाले 18 प्रमुख नालों को इंटरसेप्टर सीवर परियोजना में कवर किया गया है और उनके कमान क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले उप- नालों के प्रवाह को रोक कर उपचारित किया गया है।
-78 % अनधिकृत कॉलोनियां भी सीवरेज सिस्टम से जोड़ी गयी हैं। दिल्ली के वेटलैंड प्राधिकरण ने 1018 जल निकायों की जियो-टैगिंग और मैपिंग का काम पूरा कर लिया है.
-मिशन मोड में Single Use Plastic को खत्म करने के लिए विशेष कार्य बल का गठन किया गया है और व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है.
-Green Cover बढ़कर 342 वर्ग किमी हो गया है, जो 23.06% भौगोलिक क्षेत्र को कवर करता है.
-अब तक 37.82 लाख और 6.70 लाख पौधे रोपे जा चुके हैं.
यमुना नदी को फिर से जीवंत करने के लिए यह यमुना के Floodplains में भी प्रस्तावित है. पराली जलाने से रोकने के लिए सूचना और प्रचार अभियान शुरू किया गया है, तकनीकों का प्रदर्शन किया गया है, किसानों को Mobilize किया है.
उपराज्यपाल के अभिभाषण की समाप्ति के बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की गई. इसके बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सदन में हंगामा करने वाले बीजेपी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही सौरभ भारद्वाज ने मांग की कि इस मामले को विधानसभा की एथिक्स कमेटी को भेजा जाए. प्रस्ताव विधानसभा में पास हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं