विज्ञापन

कलक्टरगंज के ACP का करेक्टर ढीला! मेडल विनर ACP मोहसिन खान की IIT कानपुर की छात्रा से धोखे की पूरी कहानी

IIT Kanpur Student And ACP Case: कानपुर का एक मामला उत्तर प्रदेश से लेकर देश भर में चर्चा का विषय बन गया है. एक एसीपी पर रेप का केस दर्ज हुआ है. जानिए पूरा मामला...

कलक्टरगंज के ACP का करेक्टर ढीला! मेडल विनर ACP मोहसिन खान की IIT कानपुर की छात्रा से धोखे की पूरी कहानी
IIT Kanpur Student And ACP Case: आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने यूपी के एक एसीपी पर रेप का केस दर्ज कराया है.

IIT Kanpur Student And ACP Case: एक पुलिस वाला खड़ा हो जाए तो सैंकड़ों बदमाश फरार हो जाते हैं. ये किसी पुलिस वाले की ताकत नहीं होती, बल्कि उसकी वर्दी की ताकत होती है. रात में अकेली महिला पुलिस वाले को देखते ही राहत की सांस लेती है. ये भी वर्दी का ही भरोसा होता है, मगर कानपुर का एक मेडल विनर पुलिस अधिकारी ऐसा निकला, जिस पर एक छात्रा के साथ रेप के आरोप लगे हैं. मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस अधिकारी ने छात्रा को पागल साबित करने की कोशिश की. ये छात्रा आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रही है. वहीं पुलिस अधिकारी अभी तक कानपुर के कलक्टरगंज सर्किल का एसीपी था. आरोपों के बाद फिलहाल उसे लखनऊ के डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे मिले दोनों?

लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान 2013 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं. वह कानपुर के कलक्टरगंज में बतौर एसीपी तैनात थे. साथ ही उनके पास एसीपी क्राइम की भी जिम्मेदारी थी. एक साल पहले दिसंबर 2023 में साइबर सुरक्षा से जुड़े एक कार्यक्रम में उनकी आईआईटी छात्रा से मुलाकात हुई. इसी दौरान मोहसिन खान ने छात्रा से उसका मोबाइल नंबर लिया और बातचीत करनी शुरू कर दी. छात्रा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि उसी दौरान उसका ब्रेकअप हुआ और मोहसिन खान ने इसका फायदा उठाया. 

कैसे बनाता रहा बहाने?

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि मोहसिन खान ने उसे बताया कि वो शादीशुदा नहीं है. फिर जब पता चला कि वो शादीशुदा है तो कहने लगा कि उसकी अपने पत्नी से संबंध अच्छे नहीं हैं. जल्द तलाक होने वाला है. फिर पचा चला कि उसकी पत्नी मार्च 2024 में गर्भवती है. तब पता चला कि वो मेरे साथ-साथ अपनी पत्नी को भी धोखा दे रहा है. पूछताछ करने पर मोहसिन ने बताया कि उसने अपने परिवार के दबाव में अपनी पत्नी से संबंध बनाए हैं. शक होने पर मोहसिन की पत्नी का इंस्टाग्राम चेक किया तो पता चला कि वो तो अपने पति के साथ खुशी से रह रही है.  

छात्रा नहीं चाहती थी केस करना

छात्रा इसके बाद भी मोहसिन खान पर कोई बड़ा एक्शन नहीं लेना चाहती थी. उसने अपने दोस्तों और टीचर्स को मामले के बारे में बताया. इसके बाद आईआईटी कानपुर ने छात्रा से पूरी बात जानी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की. दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि एसीपी का ट्रांसफर कानपुर से कर दिया जाए. छात्रा भी इस पर राजी हो गई.

मोहसिन ने फिर किया ऐसा 

मोहसिन ने जब अपने ट्रांसफर की चर्चा सुनी तो उसने छात्रा के सामने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि वो पागल है. उसका इलाज चल रहा है. इस पर छात्रा भड़क गई. इसके बाद उसने मोहसिन खान के खिलाफ एफआईआर कराने का फैसला किया. छात्रा की शिकायत पर मोहसिन के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी,  जालसाजी, हेराफेरी व मानहानि का केस दर्ज किया गया. छात्रा ने पुलिस से मांग की है कि उसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए, मोहसिन और उसके सहयोगियों की आईआईटी कानपुर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए, मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

मोहसिन पर अब तक क्या हुआ एक्शन

मोहसिन खान पर केस दर्ज हो चुका है. उन्हें पद से हटाकर डीजीपी कार्यलय से संबद्ध कर दिया गया है. जांच के लिए एडीसीपी अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है. बृहस्पतिवार को डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने छात्रा से पूछताछ की. अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल आज कराने के बाद अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा.  

आईआईटी कानपुर ने क्या कहा?

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मनिन्द्र अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा, "जैसा कि अब सर्वविदित है, आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने कानपुर शहर के एक पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज कराई है. संस्थान इस मामले में छात्रा को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. कठिन समय. हम शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए शहर पुलिस के भी आभारी हैं. हम जांच में उनका सहयोग कर रहे हैं. हम सभी से छात्रा की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं."

ये भी पढ़ें-  

संदीप दीक्षित क्या ले पाएंगे केजरीवाल से मां का बदला? दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का ये है प्लान

अतुल सुभाष की क्या है कहानी? सुसाइड नोट की पूरी बात से लेकर जानिए पत्नी ने मौत पर क्या कहा

लड़कियां हाथ में राइफल ले खिंचवा रहीं तस्वीरें... अलकायदा का 'सीरियाई बेटा' महिलाओं के मामले में तालिबान से कितना अलग

अतुल सुभाष पर जज हंसते थे... चाचा ने सुनाया वो किस्सा, मौत के बाद पत्नी की मां-भाई फरार?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com