विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

यूपी सरकार ने सैफई महोत्सव में मीडिया कैमरों पर रोक लगाई

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हो रहे सैफई महोत्सव के समापन पर बुधवार को मीडिया पर कैमरे के साथ प्रवेश पर रोक लगा दी गई। यहां बुधवार शाम अभिनेता सलमान खान और माधुरी दीक्षित सहित कई सितारे प्रस्तुति देंगे।

माना जा रहा है कि मीडिया की सैफई महोत्सव की कवरेज के बाद विपक्षी दलों द्वारा सरकारी धन की बर्बादी और मुजफ्फरनगर हिंसा पीड़ितों के प्रति सरकार की असंवेदनहीनता के आरोपों की वजह से ही यह कदम उठाया गया है।

सैफई महोत्सव की समापन संध्या में प्रस्तुति देने के लिए सलमान खान, माधुरी दीक्षित, राखी सावंत, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड सितारे सैफई पहुंच चुके हैं।

इटावा जिला प्रशासन ने बुधवार को कार्यक्रम में मीडिया पर कैमरे लेकर जाने पर रोक लगा दी है।

उधर, इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमने मीडिया पर रोक नहीं लगाई। सलमान खान व अन्य सितारे मीडिया कवरेज नहीं चाहते। मीडिया कैमरों पर रोक लगाई गई है। 26 दिसंबर को शुरू हुए इस महोत्सव का समापन 8 जनवरी को होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफई महोत्सव, मीडिया कैमरों पर रोक, अखिलेश यादव सरकार, यूपी सरकार, Saifai Festival, Ban On Media Camera, Akhilesh Yadav Government, UP Government