विज्ञापन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाली उपचुनाव में प्रचार की कमान, मीरापुर में सपा पर ऐसे बोला हमला

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इनमें से आठ सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं मीरापुर सीट उसने अपने गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है. योगी आदित्यनाथ रविवार तक इन सभी सीटों पर चुनावी सभाएं करेंगे.

नई दिल्ली:

झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू किया.वो रविवार तक विधानसभा चुनाव वाली सीटों लगातार चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान वो कई रैलियों को संबोधित करेंगे. इसकी शुरुआत उन्होंने मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से की.योगी आदित्यनाथ हर दिन तीन-तीन जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. मीरापुर में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,''जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई..'' जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उन सभी सीटों पर योगी आदित्यनाथ पहले भी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.उन्होंने आचार संहिता लागू होने से पहले वो इन सीटों पर आयोजित सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. 

सपा पर हमले से शुरू किया चुनाव प्रचार

योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर में कहा कि सपा और कांग्रेस को कश्मीर विधानसभा की घटनाओं पर बोलना चाहिए. आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा, जिसमें कहा गया है कि वे अनुच्छेद 370 को फिर लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत्म कर दिया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा को अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए इस पर अपनी बात रखनी चाहिए.

कुंदरकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ.

कुंदरकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ.

उन्होंने कहा कि 2012-2017 के बीच एक नारा चलता था,''जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई...' सीएम योगी ने कहा कि आज मैं ये कह सकता हूं कि 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई..' आपने देखा होगा इनके कारनामों को...अयोध्या में नजारा आपने देखा होगा...कन्नौज में देखा होगा, ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का..इनको लोकलाज नहीं है. सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखो देखिए किस तरह की छोटी सोच और घटिया मानसिकता दिखती हैं.

कहां कब है योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर के अलावा गाजियाबाद और कुंदरकी में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उपचुनाव की घोषणा से पहले ही योगी आदित्यनाथ इन सभी नौ सीटों पर सरकारी कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके हैं.इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया था.चुनाव प्रचार के पहले चरण में योगी आदित्यनाथ शनिवार को करहल, खैर और सीसामऊ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.तीसरे दिन रविवार को उनका कटेहरी, फुलपुर और मझंवा में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसके बाद दूसरे चरण के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. 

चुनाव आयोग ने पहले उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के मतदान के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की थी. बाद में त्योहारी सीजन को देखते हुए मतदान की तारीख 20 नवंबर कर दिया गया. मतगणना अभी भी 23 नवंबर को ही कराई जाएगी. उसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के लिए कराए जा रहे चुनाव और कुछ राज्यों की विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर मतदान की भी मतगणना कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ एक और दौर का चुनाव प्रचार करेंगे. इसका कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री पहले ही इन सीटों पर चुनाव प्रचार कर चुके हैं.  

उत्तर प्रदेश की किन सीटों पर हो रहा है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है.ये सीटें हैं- सीसामऊ, कटेहरी, करहल, कुंदरकी, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर और मीरापुर.इनमें से आठ सीटों पर उपचुनाव विधायकों के लोकसभा के लिए चुन लिए जाने की वजह से कराया जा रहा है.वहीं एक सीट पर उपचुनाव वहां 2022 में जीते विधायक को सजा सुनाए जाने की वजह से हो रहा है.नौ सीटों के इस उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है.इन सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और सपा के बीच ही माना जा रहा है. कहीं-कहीं बसपा मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है. सपा सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं बीजेपी ने मीरापुर सीट अपने गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है. बाकी की आठ सीटों पर बीजेपी खुद चुनाव लड़ रही है. 

ये भी पढ़ें: क्या कांग्रेस और सपा के बीच सब ठीक-ठाक है, क्या 2027 तक चलेगा दोनों दलों का गठबंधन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com