बुलंदशहर:
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक चलती बस में अचानक धमाके में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 20 से ज्यादा की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि ये एक प्राइवेट बस थी, जिसमें करीब 80 यात्री सवार थे। चश्मदीदों का कहना है कि बस में एक के बाद एक तीन धमाके हुए, जिसकी वजह से बस जलकर खाक हो गई। शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि बस में गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसके फटने से यह हादसा हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं