यूआईडीएआई ने घूसखोरी के आरोप पर पंकज गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
नई दिल्ली:
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने घूसखोरी के आरोप पर पंकज गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. गोयल प्राधिकरण के दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सहायक निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं.भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किये.
आदेशानुसार गोयल के खिलाफ आपराधिक मामला सामने आने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से सहायक महानिदेशक पद से निलंबित किया जाता है. उनके खिलाफ जांच जारी रहने तक यह निलंबन जारी रहेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं