बिहार के हाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का अचानक तबीयत बिगड़ गई. योग कार्यक्रम के बीच से मंत्री जी को पकड़ कर सोफे पर बैठाया गया. बीमार होने के कारण योग के बीच पशुपति पारस सोफे पर बैठ कर आराम करते दिखे.
पशुपति पारस ने बताया कि गाड़ी गड्ढा में के जाने के कारण, उनको समस्या हुई है. इसकी वजह से मंत्री जी योग नहीं कर पाए. हालांकि, जब उन्होंने योग करने की कोशिश की, तो तबीयत बिगड़ गई. पशुपति पारस ने बताया कि समस्या गंभीर नजर आ रही है. वह इसका दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समर्थक और सरकारी कर्मचारी अधिकारी के साथ योगा करने के लिए पहुंचे थे. योग कार्यक्रम की शुरुआत होते ही मंत्री जी ने भी आसान लगाने शुरू किये, लेकिन बीच में ही मंत्री जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वे इस दौरान खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और न ही बैठ पा रहे थे. ऐसे में पशुपति पारस ने तुरंत अपने पीए को बुलाकर सोफे पर बैठना उचित समझा.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि तबीयत मेरी अभी भी खराब है. मुजफ्फरपुर जाने के दौरान वह गड्ढे में गिर गए थे, जिसके कारण नसों में दिक्कत आ गई है. तबीयत ठीक नहीं है, इसका इलाज दिल्ली में जाकर एम्स में करवाऊंगा. आज योग दिवस था, तो हाजीपुर आना ही था और योग करना भी था, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं कर पाया.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं