देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को साल 2023 का दूसरा यूनिकॉर्न मिल गया है. फिनटेक स्टार्टअप (Fintech Startup) कंपनी इनक्रेड (InCred) फंडिंग के नए राउंड में छह करोड़ डॉलर जुटाने के साथ ही यूनिकॉर्न कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो गई है.
आपको बता दें कि एक अरब डॉलर से अधिक वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न (Indian Unicorn Startup) कैटेगरी में शामिल किया जाता है.
Incred का कुल वैल्यूएशन बढ़कर 1.04 अरब डॉलर हुआ
इनक्रेड (Unicorn Startup Incred) ने एक बयान में कहा कि फंडिग के सीरीज-डी राउंड में उसने नए एवं मौजूदा निवेशकों से छह करोड़ डॉलर जुटाने में सफलता हासिल की है. इस तरह कंपनी का कुल वैल्यूएशन 1.04 अरब डॉलर हो गया है. इसके साथ ही इनक्रेड यूनिकॉर्न का दर्जा पाने वाली इस साल की दूसरी कंपनी बन गई है.
जानें किसने फिनटेक स्टार्टअप के फंडिग राउंड में किया निवेश
फिनटेक स्टार्टअप के इस फंडिग राउंड की अगुवाई एमईएमजी के रंजन पई ने 90 लाख डॉलर के साथ की. आरपी ग्रुप के चेयरमैन रवि पिल्लई ने 54 लाख डॉलर और डॉयचे बैंक में प्रमुख (निश्चित आय एवं मुद्रा) ने भी 12 लाख डॉलर का निवेश किया है.
इस साल गॉसरी स्टार्टअप Zepto बना भारत का पहला यूनिकॉर्न
इससे पहले 1.4 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के साथ गॉसरी स्टार्टअप जेप्टो (Zepto) इस साल भारत का पहला यूनिकॉर्न बना था. गॉसरी स्टार्टअप ने फंडिंग राउंड में 200 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं