मुंबई:
शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले भाजपा पर तल्ख़ टिप्पणी की थी और अब एक बार फिर वह केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उद्धव का कहना है कि देश चलाने के लिए सबको साथ लेकर चलना ज़रुरी है, कैप्टन के अच्छा होने के साथ साथ टीम का भी बेहतर होना जरुरी है। अपनी बातों को आलोचना की जगह जनता के सवाल बताते हुए उद्धव ने कहा कि अगर सरकार में कुछ कमियां है तो उसे ज़रुर उठाया जाएगा।
इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने किसानों की आत्महत्या पर दिए कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के बयान पर भी सवाल उठाए। राधामोहन सिंह के कृषि मंत्री होने को देश का दुर्भाग्य बताते हुए उद्धव ने कहा कि किसानों के आंसू किसी को नहीं दिखते, पीएम को जल्द से जल्द कुछ कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने राज्यसभा सांसद सीपी नारायणन के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में किसानों की आत्महत्या के पीछे की वजहों में प्रेम प्रसंग, शादी टूटने और दहेज के मामलों को प्रमुखता से गिना दिया। इस बयान से कृषि मंत्री को खासी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने किसानों की आत्महत्या पर दिए कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के बयान पर भी सवाल उठाए। राधामोहन सिंह के कृषि मंत्री होने को देश का दुर्भाग्य बताते हुए उद्धव ने कहा कि किसानों के आंसू किसी को नहीं दिखते, पीएम को जल्द से जल्द कुछ कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने राज्यसभा सांसद सीपी नारायणन के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में किसानों की आत्महत्या के पीछे की वजहों में प्रेम प्रसंग, शादी टूटने और दहेज के मामलों को प्रमुखता से गिना दिया। इस बयान से कृषि मंत्री को खासी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, किसान आत्महत्या, एनडीए सरकार, Agriculture Minister Radha Mohan Singh, Shiv Sena Supremo Uddhav Thackeray, Farmers Suicide