Mumbai:
मुंबई से सटे उल्हासनगर में पांच मंज़िला इमारत ढहने से मरने वालों की तादाद बढ़कर नौ हो गई है। मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं। घायलों की तादाद भी बढ़कर 12 हो गई है। मौके पर पहुंची पांच फायर ब्रिगेड की टीम ने वक्त रहते लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला। इमारत में करीब डेढ़ सौ परिवार रह रहे थे। खबर है कि 16 साल पुरानी ये इमारत गैरकानूनी थी। यहां संकरी गलियों के चलते रात में रेस्कयू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उल्लासनगर, मरे, नौ