विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

उद्धव ने हार्दिक पटेल से 'रोल मॉडल' बाल ठाकरे की तरह बर्ताव करने को कहा

उद्धव ने हार्दिक पटेल से 'रोल मॉडल' बाल ठाकरे की तरह बर्ताव करने को कहा
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
ठाणे: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल यदि बाल ठाकरे को सचमुच में अपना रोल मॉडल मानते हैं, तो उन्हें उन्हीं की तरह बर्ताव करना चाहिए।

उद्धव ने ठाणे में एक बैठक में कहा, मुझे खुशी होगी यदि कोई बाल ठाकरे से प्रेरणा और स्फूर्ति ले। यदि हार्दिक बालासाहेब को रोल मॉडल मानते हैं तो उन्हें अपने रोल मॉडल की तरह बर्ताव करना चाहिए।

हार्दिक गुजरात में पटेल आरक्षण का आंदोलन चला रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कथित तौर पर कहा था कि बाल ठाकरे उनके रोल मॉडल हैं, जबकि उन्होंने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की भी तारीफ की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, पटेल आंदोलन, गुजरात, उद्धव ठाकरे, आरक्षण आंदोलन, राज ठाकरे, बाल ठाकरे, Hardik Patel, Uddhav Thackeray, Patel Protests, Raj Thackeray, Bal Thackeray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com